लेखक

परिचय

संजय द्विवेदी उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जिले के एक गांव बतासपुर में जन्म । बी .ए.लखनऊ विश्वविद्यालय से किया, फिर पत्रकारिता में बी.जे. और एम.जे. एम.सी. की डिग्री भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से ली । दैनिक भास्कर भोपाल, स्वदेश के भोपाल रायपुर संस्करमों के अलावा नवभारत मुंबई, दैनिक भास्कर बिलासपुर, हरिभूमि रायपुर में समाचार संपादक, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्याल में रीडर आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य । वेबसाइट इंडिया इन्फो डॉट काम (मुंबई) के कन्टेंट असिस्टेंट के रूप में कार्य अनुभव । सतत लेखन से एक प्रखर राजनीतिक-सामाजिक विश्लेषक के रूप में विशिष्ट पहचान ।
संप्रति - छत्तीसगढ़ की प्रमुख दैनिक समाचार पत्र 'हरिभूमि' में स्थानीय संपादक ।

प्रमुख कृतियां – शावक (बाल कविता संग्रह- 1989), यादें सुरेन्द्र प्रताप सिंह (संपादन -1997), इस सूचना समर में (लेख संग्रह – 2003), मत पूछ हुआ क्या क्या (लेख संग्रह – 2003) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना और उनकी पत्रकारिता (आलोचना- 2004)
स्थायी पता – द्वारा परमात्मानाथ द्विवेदी, रामबाग, गांधीनगर, बस्ती – 272001 उत्तरप्रदेश
वर्तमान संपर्क – अनमोल अपार्टमेंटस, अवंति विहार, रायपुर
मोबाइल - 98935-98888
ई-मेल - 123dwivedi@gmail.com

No comments: